IndVSAus 3rd T-20 मुकाबला आज,कंगारुओं-भारतीय शेरों के बीच जबरदस्त होगा मुकाबला,बारिश बन सकती है बाधा

इंडिया और ऑस्ट्रलिया पिछले टी-20 मुकाबले मिली करारी हार का बदला आज जरूर लेना हेगी,भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रलिया के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं,एकदिवशिये मैं 4-1से भारीतये टीम ने कब्ज़ा किया,और उसके बाद पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रलिया को करारी सिकस्त दी,लेकिन टी-20 का दूसरा मुकाबले में ओस्ट्रिलिया टीम ने जबरदस्त वापसी की और इंडिया को 8 विकेट से मत दी,मिली इस हार से भारतीय फैन काफी नाराज नज़र आयी,और ऑस्ट्रिलया की बस पर भारतीय फैन ने पत्थर बजी तक कर दी,जिस से ओस्ट्रिलिया टीम की सुरक्षा का कड़ा इंतज़ाम किया गया हैं,
तीसरे टी-२० मुकाबला ऑस्ट्रलिया और भारत के बीच  हैदराबाद में खेले जाने वाले एक मात्रे मुकाबले मैं बारिश कर सकती बाधा,मौसम विभाग ने इस दौरान हल्की से मध्यम तेज बारिश होने का अनुमान लगया हैं,मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा-शुक्रबार को होने वाले मुकाबले में हैदराबाद हल्की फुल्की के साथ बौछारें और बारिश हो सकती है  पिछले एक सप्तहा से लगातार बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बारिश के अनुमान को देखते हुऐ स्टेडियम तैयारी की गई है  जिससे मैच को बारिश के बावजूद बिना किसी समस्या के दोबारा मैच हो सके,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया सफलता के बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली कह चुके हैं कि इस टीम को हराना आसान नहीं है।