पांच मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच का दूसरा मैच पल्लेकेले के मैदान पर खेला जा रहा है. श्रीलंका की टीम ने 50 ओवर में 236 रन बनाए पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम इंडिया को जीत के लिए 237 लक्ष्य दिया. इसके बाद बारिश की वजह से मैच कुछ वक़्त के लिए रोका गया था,जैसे ही बारिश समाप्त हुई मैच ही से सुरु कर दिया गया भारत को 47 ओवर में 231 रनों का टारगेट मिला.ऐसे बिखरी टीम इंडिया की पारी
रनो का पिच करने उत्तरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही,टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन फिर इसे मैच मैं अपना कमाल की पारी खेली और पहले विकेट के लिए शिखर धवन और रोहित 109 रन जोड़े,उसके बाद टीम इंडिया ताश के पात्ते की तरह ढेर हो गयी,लेकिन इसके बाद 12 रन के अंदर 6 विकेट गिर गए,लेकिन मैच मैं अभी भी जान बाकि थी क्योकि सभी की निगाहे पर धोनी रुकी हुई थी
रनो का पिच करने उत्तरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही,टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन फिर इसे मैच मैं अपना कमाल की पारी खेली और पहले विकेट के लिए शिखर धवन और रोहित 109 रन जोड़े,उसके बाद टीम इंडिया ताश के पात्ते की तरह ढेर हो गयी,लेकिन इसके बाद 12 रन के अंदर 6 विकेट गिर गए,लेकिन मैच मैं अभी भी जान बाकि थी क्योकि सभी की निगाहे पर धोनी रुकी हुई थी

