गुरमीत राम रहीम डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख को रेप केस में दोषी पाया गया.उसके पंजाब हरियाणा और दिल्ली और ग़ाजियाबाद में कई स्थानों पर हिंसा भड़क उठी. इस दौरान मीडिया कर्मियों की टीम पर भी जानलेवा हमला किया गया. सीबीआई कोर्ट 28 अगस्त को सजा का ऐलान करेगी.
आप सभी को हम बता दे की बाबा की सुरक्षा के लिए पंजाब के डी जी पी ने हरयाणा और पंजाब मैं इंटरनेट की सुबिधा बंद कर दिया था फिर भी बाबा के समर्थक ने रोड पर उतारकर तोड़ फॉर कर रहे है,इस कारन पंजाब हरियाणा और ग़ाज़ियाबाद दिल्ली मैं धरा १४४ लागु कर दिया गया है उनके समर्थक बेकाबू हो गए हैं. पुलिस और समर्थकों के बीच हुई हिंसा में 35 लोगों की मौत हो गई है. और 897 लोगो से अधिक लोग घायल है
राम रहीम के समर्थक लगातार हंगामा और हिंसा कर रहे हैं, समर्थक कई जगह आग लगा दी है. इसे बेकाबू हालत को सुधारने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े जा रहे हैं.
राम रहीम के लाखों समर्थकों में दुख की लहर फैल गई है.बाबा दोषी करार दिए जाने बाद उनके लाखो समर्थक आज पुरे देश हंगामा मचा रखा है मुझे कभी भी यह बात समझ मैं नहीं आती हैं की जहाँ हमरे देश मैं एक लड़की की रैप हो जाये तो लाखो लोग मोमबत्ती लेकर लाल किला के सामने आकर धरना करते है और सजा की मांग करती है लेकिन आज जब सारकर यह काम कर रही है लाखो लोग उनका समर्थक बन के हिंसा कर रहे है क्या हमरे देश मैं बाबा संतो को परमिशन दिया गया है की वो यह सब करे,इतनी गन्दी हरकत करने के बावजूद बाबा और उनके समर्थको को लजा नहीं आ रही है उनके समर्थको ने आनंद विहार स्टेशन पर खड़ी रेलवे गाड़ी मैं आग लग दिया और दिल्ली की बस मैं घुश कर तोड़ फॉर और आग लगा रहे है
साध्वी से रेप केस में आखिरकार दोषी पाए गये बाबा राम रहीम. 28 अगस्त सजा पर सुनवाई होगी.पहली तस्वीर दोषी करार दिए जाने के बाद राम रहीम की सामने आई है.वे गुमसुम हेलिकॉप्टर में बैठे नज़र आ रहे हैं. बता दें,राम रहीम सैकड़ों कारों के काफिले के साथ कोर्ट पहुंचे थे.



