मेजबान टीम श्रीलंका को
टीम इंडिया ने 6 विकेट से
मात दी. इसके
साथ ही श्रीलंका
टीम को उसके घर में
पांच मैचों कि
सीरीज़ मैं इंडिया
ने तीन मैच जीत लिया
है रोहित शर्मा
और धोनी की लाजवाब 157 रन की पार्टनरशिप
कि और टीम इंडिया को
फिर से मुश्किल
समय से बहार निकला और
इसके साथ ही इंडिया यह
मैच भी जीत गय
इस पारी मैं
रोहित शर्मा ने
124 रन और धोनी ने 67 रन
की पारी खेली,टीम इंडिया
२५७ रन का लक्ष्य का
पीछा बहुत ही आसानी से
किया,
श्रीलंका के दर्शकों ने मैदान पर फेंकी बोतल,,,,
टीम इंडिया ने
44.1ओवर में 210 राण
बना लिया तभी
सभी दर्शकों ने
मैदान पर बोतल फेंकना शुरू
कर दिया जिसके
कारण मैच को कुछ समय
के लिए रोक दिया गया
और सभी दर्शकों
को मैदान से
बहार निकल दिया
गया फिर से मैच शुरू
हुआ और टीम इंडिया ने
45.5 ओवर मैं यह
मैच अपने नाम
कर लिया, मैन
ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह रहे.
धोनी मैदान पर ही क्यों सोये--
जब श्रीलंका की टीम एक बार
फिर से हर के करीब
थी तभी वहाँ
उपस्थिति लोगो ने
मैदान पर
बोतल फेकने लगे
यह देख सभी खिलाडी और
एम्पेर इकठा खड़े
होगये लेकिन धोनी
ने मज़ाकिये स्टाइल
मैं वो उसे मैदान
पर सो गए
यह देख वहाँ
पर उपस्थित खिलाडी
भी हॅसने लगे,धोनी की
इस स्टाइल पर
सभी खिलाडी चिंतिति
थे,की क्या हुआ है
ऐसा जो धोनी मैदान पर
सो गये
