श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत के बाद भुवनेश्वर कुमार ने धोनी के लिए क्या बोला,,,,



श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में महेंद्र सिंह धोनी और भुवनेश्वर कुमार ने अपनी कमाल की पारी खेली और   इंडिया टीम को जीत  की तरफ  ले गये,इन दोनों ने मिलकर आठवे  विकेट के लिए 100  रन  की साझेदारी  की और टीम को जीतया,महेंद्र सिंह धोनी और भुवनेश्वर कुमार की इस पारी ने श्रीलंका की उम्मीद पर पानी फेर  दिया,मैच के दौरान एक मुका  यह  भी था की तेआम इंडिया अपनी 7  विकेट मात्रे  12  बना के खो दिया था सभी को ऐसा लग रहा था की टीम इंडिया यह मैच हर जाएगी लेकिन अभी मैच बाकि था क्योकि टीम इंडिया के सबसे अनुभबी खिलाडी महेंद्र सिंह धोनी  अभी भी बैटिंग कर रहे थे ताब बैटिंग करने  उतरे भुवनेश्वर कुमार  ने एक संदर पारी खेली।

महेंद्र सिंह धोनी  ने  भुवनेश्वर कुमार से क्या कहा-

भुवनेश्वर कुमार ने बतया की जब मैं बैटिंग करने उत्तरा तो धोनी ने मुझसे कहा  की तुम इस मैच  को टेस्ट  की तरह खेलो कोई भी  रिस्क लेने की जरुरत नहीं है अगर हम पुरे 50 ओवर खेलते है तो यह मैच जीत  जायँगे,महेंद्र सिंह धोनी  ने  भुवनेश्वर कुमार से  कहा कि दबाव नहीं लूं, क्योंकि काफी ओवर बाकी हैं.अगर हम पुरे 50 नियमित तरीके से खेले तो हमे कोई समस्या नहीं आएगी ,और लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं होगा,मैं भी जनता था की इस  मुश्किल घडी मैं एक और विकेट टीम को बैकफुट पर ला देगी,मुझे कही न कही धोनी पर  भरोसा था की वो मैच को बना  कर ले जायेंगे,उनके साथ बैटिंग करने का अनुभव काफी रोमाँचक रहा,भुवनेश्वर ने कहा, 'यह हैरानी की बात थी क्योंकि शुरुआती साझेदारी बहुत अच्छी हुई थी.इसके बाद लगातार विकेट गिर गए,भुवी ने बताया, 'उन्होंने (धोनी) सिर्फ यही कहा कि क्रीज पर डटा रहूं.  जितनी देर हो सके,