रवि शास्त्री ने क्या कहा," धोनी के करियर के बारे में क्या धोनी खेल पाएंगे 2019 का वर्ल्ड कप"


1-भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच रवि शास्त्री ने कहा धोनी का जीवन  बहुत ही कबीले तारीफ  है  जब भी हम उनको बैटिंग करते हुए देखते है उन पर हम आंखे बंद कर के भरोष कर सकते है क्योकि वो महज एक खिलाडी नहीं बल्कि टीम इंडिया एक बेस्ट फिनिशर है जो हमेश ही अपनी टीम को जितना चाहता है;
2-शास्त्री ने कहा, ‘‘एमएस धोनी का टीम पर  बहुत ज्यादा लोकप्रिय है वो ड्रेसिंग रूम में बहुत ही मज़ाकिये स्टाइल से सभी को अपना कायल बना लाते है और वो खेल के बेजोड़ खिलाडी हैं, वो किसी भी तरीके से खेल से अलग नहीं हुआ है उनकी यह प्रतिभा देखने लायक होती है शास्त्री ने तो यहाँ तक कहे दिया की धोनी ने अभी तक अपना पूरा खेल भी नहीं खेला हैं,
3-रवि शास्त्री ने कहा,"अगर किसे को आशा लगता हैं धोनी का खेल ख़त्म हो गया है तो उन्हें अभी धोनी का कई हैरानी भरी चीजें देखने को मिलेंगी.,यह खिलाडी अभी काफी कुछ दिखायेगा,"उन्होंने यह भी कहा कि वो वर्ल्ड के बेस्ट  सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बने रहेंगे
4 टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने यह संकेत दिया कि वे  धोनी 2019 का वर्ल्ड कप खेलेंगे,उनकी जगह किसी और के बारे मैं सोच भी नहीं सकते हैं जब श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने के लिए फिटनेस की टेस्ट हुआ था तब धोनी ने दिखा दिया था की उनकी फिटनेस किस लेबल तक है  सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे खिलाडी टेस्ट पास नहीं कर पाए लेकिन धोनी ने वो टेस्ट बहुत असनी पूरा कर लिया था,धोनी एक खिलाडी नहीं वो एक बिसवास है कि वो किसी भी मैच को पलटने की काबिलियत रखते है