नई दिल्ली:-पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज रमीज़ राजा को इंडिया क्रिकेटर टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिए "ए" ग्रैड कॉन्ट्रैक्ट पर सवाल किया तो उन्हें भारतीय समर्थक ने जमकर उनका विरोध किया है और सोशल मीडीय प्रशंसकों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई।।
दरअसल, रमीज़ राजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से आग्रह किया है दो महीने का वक़्त सिर्फ टेस्ट मैचों के लिए तय कर देना चाहिए;ताकि टेस्ट मैच को बच्या जा सके,रमीज़ राजा एमसीसी वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी के सदस्य का कहना हैं| भले ही इंग्लैंड जैसे देशों में आज भी टेस्ट मैच देखने के लिए बहुत अच्छी भीड़ देखने को मिलती है | घरेलू टी-२० (आईपीएल) प्रतियोगिताओं की वजह से एशियाई देशों में टेस्ट के प्रति लोगों की रुचि काम होती जा रही है
रमीज़ को पीसीबी पर ध्यान देने की सलाह दी,जबकि कुछ ने तो उनके कमेंटेटर होने पर भी सवाल खड़े कर दिए,और कुछ ने कहा कि उन्हें सालों तक चैम्पियन्स ट्रॉफी में भारतीय टीम पर पाकिस्तान को मिली जीत का जश्न मनाते रहना चाहिए..
"A" ग्रेड क्रिकेट
MS Dhoni,Virat Kohli,Ajinkya Rahan,Ravi Ashwin,C. Pujara,Murali Vijay,Ravi Jadeja
"B" ग्रेड क्रिकेट
Rohat Sharma,KL Rahul,Buvi. Kumar, Muhammad Shami, Ishant Sharma, Umesh Yadev,Wriddhiman Saha,Jasprit Bumrah,Yuvraj Singh


