ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 सितम्बर से वार्मअप मैच शुरू होने वाला हैं इंडिया टीम अपनी इस परफॉरमेंस को बनायें रखना चाहेगी,बीसीसीआई ने अपने संभाबित टीम का ऐलान कर दिया हैं,इस समय टीम इंडिया फिर से ऑस्ट्रलिया को अपनी ज़मीन पर उसे बेजोड़ फाइट्स करेगी,सभी की निगाहे विराट की टीम पर होगी की जिस तरह से श्रीलंका का सुपरा सफाया किया हैं क्या उसी तरह से ऑस्ट्रलिया को भी हर का सामना करना पड़ा सकता हैं क्या।
इंडिया टीम VS ऑस्ट्रेलिया
विराट कोहली (कप्तान),महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, मनीष पांडे, केदार जाधव, शिखर धवन, केएल राहुल,अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मो. शमी. अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या,
12 सितंबर: चेन्नई में वार्म-अप मैच
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज
पहला वनडे
17 सितंबर 2017, 1:30 PM
चेन्नई
दूसरा वनडे
21 सितंबर 2017, 1:30 PM
कोलकाता
तीसरा वनडे
24 सितंबर 2017, 1:30 PM
इंदौर
चौथा वनडे
28 सितंबर 2017, 1:30 पं
बेंगलुरु
पांचवां वनडे
1 अक्टूबर 2017, 1:30 PM
नागपुर
पहला टी-20
7 अक्टूबर 2017, 7:00 PM
रांची
दूसरा टी-20
10 अक्टूबर 2017, 7:00 PM
गुवाहाटी
तीसरा टी-20
13 अक्टूबर 2017, 7:00 PM
हैदराबाद
