ऑस्ट्रेलियाई कप्तान,क्यों डर रहे हैं विराट कोहली से,जानिये क्या कहा स्टीव स्मिथ ने--

इंडिया टीम के कप्तान विराट कोहली कि फॉर्म को देख कर कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ डरे हुऐ हैं,शायद ऐसा भी माना जा रहा हैं कि ऑस्टलिया  की पूरी टीम बैकफुट पर हैं,इसलिए स्मिथ ने कहा की सबसे पहला टारगेट उनका विराट कोहली को आउट करना होगा, यह सब मीडिया के सामने स्टीव स्मिथ  ने खुद कहा,
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ का कहना है कि आगामी वनडे श्रृंखला में विराट कोहली को शांत या आउट करना ऑस्ट्रेलिया के लिए सफलता का मूल्ये मन्त्रे होगा,आपको हम बता दे की विराट कोहली ने हल ही मैं श्री लंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनांये हैं,उन्होंने श्री लंका कि पंच मैच मैं विराट कोहली ने 330 रन बनया,जिसमें एक अर्धशतक  दो शतक शामिल था,
स्टीव स्मिथ ने मिडीया से बात करते हुये यह भी कहा कि मेरी तुलना विराट से करने से मैं बहुत ज्यादा चिंतित नहीं हूं.निश्चित तोर पर वो बहुत अच्छे खिलाडी हैं,और दिन पर दिन और भी उनकी बल्लेबाजी मैं सुधर देखने को मिलता हैं,और उनका रिकॉर्ड कबीले तारीफ हैं,हमे उम्मीद हैं कि जहा तक हो सके, शांत रखने की कोशिशे करंगे,उम्मीद हैं कि अगर हम ऐसा कर सके तो हम इस दौरे में सफलता मिल सकती हैं,