
भारतीय क्रिकेट टीम में शिखर धवन अजिंक्य राहणे और आशीष नेहरा ने वापिस किया हैं,ऑस्ट्रलिया के खिलाफ होने वाली अगले तीन टी -20 श्रृंखला 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली हैं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ये घोषणा की। भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन ने ऑस्ट्रलिये से खेले गये एक दिवसीये मैच में भाग नहीं लिए थे,उन्होंने अपनी बीमार पत्नी की देखभाल के लिए (बीसीसीआई) से छुट्टी मांगी थी जिसे (बीसीसीआई) ने मंजूरी दे दी थी,लेकिन ऑस्ट्रलिया से होने वाली आगामी टी-20 मैच में वो वापसी कर रहे हैं उनका इस समय बल्ला खूब चल रहा है,उनका हालिया फॉर्म बहुत लाजवाब हैं,उन्होंने चैंपियन ट्रॉफी उसके बाद श्रीलंका मैं उनका बल्ला पुरे रंग में था,उनके समार्थक चाहेंगे कि वो फिर से उसी अंदाज में बल्लेबाजी करे जिसे अंदाज के लिए वो जाने जाते हैं अजिंक्य रहाणे ने होने वाली टी-20 में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ अपनी जगह पक्की कर लिया हैं,अजिंक्य रहाणे ने अभी सामप्त हुई एकदिवसीये मैच में लगातार चार अर्धशतक जमाए जिस के कारण उनकी टीम में सुरेश रैना की जगह वापसी कर रहे हैं उनके साथ आशीष नेहरा कि भी वापसी हुई हैं जो टी-20 में गेंदबाजी के विशेषज्ञ मने जाते हैं,उनकी वापसी से इंडिया कि गेंदबाजी में और धार मिल जाती हैं,वो डेथ ओवर मैं बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं,उनकी इस कुशल और आक्रमक सोच वाली गेंदबाजी के कारण ३७ वर्षिये आशीष नेहरा की वापसी हुई हैं,और उनका साथ निभाने के लिए जसप्रीत बुमराह,भुवनेश्वर कुमार कुमार भी माजूद रहेंगे,और बल्लेबाजी में दिनेश कार्तिक की भी वापसी हुई हैं,दिनेश कार्तिक ने वेस्टइंडीज दौरे के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया था,

इंडिया टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 मुकाबला खेलने की लिए पूरी तरह से तैयार देखि जा रहीं हैं,भारतीय टीम ने अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रलिया को 4-1 से मात दी हैं और इसके साथ ही एकदिवसीय आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गयी हैं,अभी टीम इंडिया का टी-20 में वर्ल्ड आईसीसी रैंकिंग पाचवे अस्थान पर काबिज हैं और टीम इंडिया चाहेगी की उसका टी-20 में भी शीर्ष पर पहुंचे,
भारतीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान),दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (वास्क), यज्वेंद्र चहल, जसप्रित बूमरा, भुवनेश्वर कुमार,शिखर धवन, के। एल। राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव,हरदिक पांड्या, कुलदीप यादव, आशिष नेहरा, अक्ष पटेल
T-20 मुक़ाबला टाइम टेबल
1st T20I, Rटीanchi
IND AUS
Sat, 07 Oct 13:30 GMT
2nd T20I, Guwahati
IND AUS
Tue, 10 Oct 13:30 GMT
3rd T20I, Hyderabad
INDAUS
Fri, 13 Oct 13:30 GMT