भारतीय टीम ने लगातार ९ वनडे मैचों में जीत हासील कर सबसे बड़ी और लम्बी विंनिंग स्ट्रीक बराबरी कर चुके हैं विराट कोहली,विराट कोहली की कप्तानी में शानदार फ्रॉम में चल रही टीम इंडिया ने 38 में से 30 वनडे मैचो में जीत हासील कर चुके हैं,और यह कारनामा सिर्फ बल्लेबाज़ों कि दम पर नहीं बल्कि गेंदबाजी की दम पर भी हुआ हैं,भारतीय गेंदबाजो ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई है श्रीलंका से सीरीज़ 5-0 से जीत कर इतिहास रचा और अब ऑस्ट्रलिया के खिलफ चल रही सीरीज़ में भी विराट सेना ने 3 मैचों में जीत दर्ज कर लिया हैं,और इसके साथ ही टीम इंडिया ने यह सीरीज़ अपने नाम कर लिया हैं,लेकिन भारतीय फ़ैन्स कि नज़र ऑस्ट्रलिया को क्लीन स्वीप करने पर है
जब विराट से यह सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि-बेसक हमरी नज़र ऑस्ट्रलिय को क्लीन स्वीप पर है,उन्होंने कहा कि बैंच पर बैठे खिलाडी शमी और उमेश जैसे गेंदबाज़ों को हम प्रयोग भी करेंगे,जिन खिलाडी ने अपने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया हैं,और अब अक्षर पटेल भी टीम मैं शामिल हो चुके हैं,तो हमरी सोच यह होगी कि बाकि बचे खिलाड़ियों को मौका मिले,ये सच हैं कि हम हर बार मैच नहीं जीतेंगे लेकिन हमरी सोच यही होगी की ऑस्ट्रलिया को 5-0 से क्लीन स्वीप करे,
कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ से जब यह सवाल पुछा गया कि लास्ट मैच मैं आपसे कहा चूक हुई तो स्टीव स्मिथ कहा - कि मैच के "हम 38 ओवरों तक हमने बेहतरीन पारी के खेली लेकिन लेकिन भारीतये गेंदबाजो ने डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी कि और अंतिम 12 ओवरों में ऑस्ट्रलिय के खिलाडी अपने प्लान को एग्ज़ीक्यूट नहीं कर सके,मैच के आखिरी 12 ओवर में 74 गेंदों पर महज़ 69 रन बना सके जो भारतीय बलबाजी के खिलाफ काफ़ी नहीं हैं अंतिम 12 ओवरों गेंदबाज़ों ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाज़ी की और मेरे मुताबित जसप्रीत बुमराह,भुवनेश्वर कुमार वो दोनों इस समय बेस्ट डेथ ओवर गेंदबाज़ों में शुमार हैं.'

