वनडे और टेस्ट,कोहली की कप्तानी में नंबर 1 बनी टीम इंडिया-AUSvsIND..

टीम इंडिया और ऑस्ट्रलिया के बिच खेले जा रहे पंच वनडे मैच कि सीरीज़ मैं टीम इंडिया ने 3-0 से जीत लिया हैं,इंदौर के होल्कर स्टेडियम खेले गये तीसरे मैच मैं एक तरफ़ा जीत लिया हैं,टीम इंडिया ने 5 विकेट से मैच जीत लिया हैं,इसके साथ ही टीम इंडिया ने पहला अस्थान पाय लिया हैं,आईसीसी की तजा रैंकिंग मैं नंबर 1 टीम बन गई है इसे से पहले टीम इंडिया नवंबर 2014 के बाद से पहली बार वनडे में अपनी बादशाहत जमा लिया हैं,

टॉप-8 ICC वनडे रैंकिंग :

भारत 120

द. अफ्रीका 119

ऑस्ट्रेलिया 114

इंग्लैंड 113

न्यूजीलैंड 111

पाकिस्तान 95

बांग्लादेश 94
श्रीलंका 86 टीम इंडिया ने ऑस्ट्रलिया से तीसरा वनडे मैं मत देकर साउथ अफ्रीका को पछाड़ कर यह मुकाम हासिल किया है ऑस्ट्रलिया  से खेले गए मुकाबले से पहले टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के 119-119 अंक थे लेकिन दसमलव गणना में टीम इंडिया पीछे थी,लेकिन ऑस्ट्रलिया से खेले गए तीसरे मुकाबले मैं टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखते हुये ऑस्ट्रेलिया को घुटने के बल ला दिया और इस जीत से टीम इंडिया का एक अंक के  साथ 120 अंक हो गए,और साथ अफ्रिक को पीछे छोड़ विराट सेना आगे निकल गई,