टीम इंडिया पहले वनडे ऑस्ट्रिलया से 26 रन से जीत का जश्न जिस तरीके से इजाहर किया उसका मोहल्ल देखने लायक था,टीम इंडिया अपना दूसरा वनडे कोलकाता मैं खेलने के लिए जा रही थी,तभी टीम इंडिया ने चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे लेकिन किसी कारण एयरपोर्ट पर उन्हें फ्लाइट का इंतिजार करना पड़ेगा,तभी धोनी,विराट,हार्दिक और साथी खिलाडी ने जमकर मज़े लिया,टीम इंडिया अपना दूसरा वनडे 21
जब टीम इंडिया के साथी खिलाडी फ्लाइट का इंतजार करते हुए सभी जमीन पर बैठे थे,सबसे अच्छी बात यह थी की धोनी और विराट कोहली कि एक दूसरे से अच्छी केमेस्ट्री नज़र आयी,और साथी खिलाड़ियों में भी ताल मेल देखने को मिला, धोनी तो सबसे अलग नज़र में एयरपोर्ट पर सोते दिखे,उनके साथ कप्तान कोहली हार्दिक पंड्या और केएल राहुल बैठे दिखाई दे रहे हैं,केएल राहुल ने यह मज़ेदार फोट अपनी इन्स्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं

