टीम इंडिया को ऑस्ट्रलिया के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले भारत को एक जोरदार झटका लगा,भारत के धुरंधर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन टीम इंडिया से बहार हो गये हैं,ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले तीन वनडे में नहीं खेलेंगे,क्योकि शिखर की बीबी आयशा की तबियत ठीक नहीं हैं जिसकी वजह से शिखर ने (BCCI) से तीन मैचों के लिए रिलीज टाइम माँगा हैं जिसे (BCII) ने काबुल कर लिया हैं ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 17 सितंबर से शुरू होने वाली मैच मैं शिखर धवन से बहुत सी उम्मीद लगयी जा रही थी मना तो ऐसा भी जा रहा था की इस सीरीज मैं भी शिखर का तुफानी पारी देखने को मिलेगी,शिखर धवन ने श्रीलंका और चैंपियन ट्रॉफी हमेश ही जबरदस्त शुरुआत दिलाई और उनकी इस योगदान से टीम का पलड़ा भरी रहती थी,अब उनकी कमी में शायद शिखर धवन की जगह पर अजिंक्य रहाणे ओपेनीनिंग करने उतर सकते हैं
अब शिखर धवन ने खुद (BCCI) चयन समिति से अनुरोध किया हैं की मेरी पत्नी आयशा के बीमार होने की वजह से मुझे ऑस्ट्रलिया के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज के तीन मैच मैं रिलीज करने का अनुरोध किया हैं,जिसे (BCCI) ने मन लिया हैं और उनकी जगह पर मुरली विजय को टीम मैं शामिल किया जा सकता हैं (BCCI) ने उनकी जगह पर किसी और खिलाड़ी का नाम घोषणा करने से मना कर दिया हैं,
टीम इंडिया पहले तीन वनडे के लिए-विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या,रोहित शर्मा,अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मो. शमी, केएल राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव,

