कपिल शर्मा अपने शो "दी कपिल शर्मा शो" को जल्द से जल्द फिर से लेकर वापिस आ सकते हैं यह शो जल्द ही सोनी टीवी पर फिर से प्रसारण हो सकता हैं अक्टूबर मैं शो शुरू हो सकता हैं,अपनी बीमारी का इलाज कपिल शर्मा अभी बेंगलुरू में करा रहे हैं,और अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं,कपिल शर्मा किंग्स ऑफ़ कॉमेडियन मने जाते हैं,दर्शकों उनके लौटने का बेसब्री से इंतिजार कर रहे हैं,कपिल शर्मा बंद होने के साथ उनके करोड़ फैन को बहुत निराश हुई,वो जल्द से जल्द अपना शो को लेकर आपके सामने फिर से कॉमेडी करने का वो भी इंतिजार कर रहे हैं,लेकिन अगर आप कपिल शर्मा के शो का इंतिजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी हैं ,कपिल शर्मा की तबियत ख़राब होने के कारण बार बार शो को शूटिंग कैंसल करनी पड़ रही थी इस बिच सोनी टीवी और कपिल ने मिलकर घोषणा की कि अब यह शो ऑफ बंद किया जा रहा है हालांकि जाने से पहले कपिल ने भरोशा दिलया था कि जैसे ही उनकी तबियत ठीक होगा वो जल्द से जल्द शो को लेकर आपके सामने हाज़िर होंगे,और उन्होंने अपने वादे को जल्द ही वो पूरा अक्टूबर मैं फिर से धूम मचने को तैयार हैं,इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम के मुताबिक वो जल्द ही अपनी शो अक्टूबर मैं लेकर आ रहे हैं, वह अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और जल्द ही अपना शो शुरू करना चाहते हैं.
